प्रोड्यूसर्स-एग्जिबिटर्स की लड़ाई पर बोलीं पूजा भट्ट, ये दो गंजों की लड़ाई जैसा

पूजा भट्ट के ट्वीट का सीधा इशारा इस तरफ है कि अगर थिएटर्स खुल भी गए और फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू भी कर दी तो जब तक ऑडियंस फिल्म देखने नहीं पहुंचेगी तो इसका क्या फायदा होगा.

Advertisement
पूजा भट्ट पूजा भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

कोरोना के साथ लड़ाई में जब केंद्र सरकार ने पूरे देश में तालाबंदी का फैसला किया तो इसकी चोट लगभग सभी इंडस्ट्रीज पर पड़ी. मनोरंजन जगत भी इससे अछूता नहीं था. न तो फिल्में शूट करने की इजाजत थी और न इनकी स्क्रीनिंग की. 24 मार्च रात 12 बजे से पूरा देश जैसे थम सा गया. अब अनलॉक वन के साथ ही फिल्ममेकरों, थिएटर मालिकों, एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स में गहमा-गहमी शुरू हो गई है.

Advertisement

उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सिनेमाघरों, जिम और क्लबों को भी खोलने की इजाजत दे दी जाएगी. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक महत्वपूर्ण बात कही है. उन्होंने ट्वीट करके इस बारे में अपनी राय रखते हुए कहा, "इन दिनों प्रोड्यूसर्स और एग्जिबिटर्स के बीच हो रही लड़ाई वैसी ही है जैसे दो गंजे लोग एक कंघे को लेकर लड़ रहे हो."

पूजा ने लिखा, "ऑडियंस कहां है?" पूजा भट्ट के ट्वीट का सीधा इशारा इस तरफ है कि अगर थिएटर्स खुल भी गए और फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू भी कर दी तो जब तक ऑडियंस फिल्म देखने नहीं पहुंचेगी तो इसका क्या फायदा होगा. पूजा भट्ट के सवाल ऑडियंस कहां है का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, "नेटफ्लिक्स पर."

CHOKED REVIEW : पैसों के अभाव में घुटती जिंदगी में दिखा नोटबंदी का तड़का

Advertisement

World Environment Day: सलमान संग यूलिया ने लगाई झाड़ू, वीडियो वायरल

अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी गुलाबो सिताबो

मालूम हो कि इन दिनों लोग मनोरंजन के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान नेटफ्लिक्स, जी5, अमेजन प्राइम जैसी सर्विसेज का लोगों ने जमकर इस्तेमाल किया है. यही वजह है कि गुलाबो सिताबो और घूमकेतू जैसी फिल्मों को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने थिएटर्स के खुलने का इंतजार नहीं करना ही बेहतर समझा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement