पॉन्‍टी हत्‍याकांड: खत्‍म हो रही है नामधारी की रिमांड

पॉन्‍टी चड्ढा हत्याकांड के अहम आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी की पुलिस रिमांड रविवार को खत्म हो रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड के रहस्य को सुलझा लिया जाएगा.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 दिसंबर 2012,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

पॉन्‍टी चड्ढा हत्याकांड के अहम आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी की पुलिस रिमांड रविवार को खत्म हो रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड के रहस्य को सुलझा लिया जाएगा.

सुराग तलाशने में जुटी है पुलिस
पॉन्टी चड्ढा और हरदीप चड्ढा की जान आपसी रंजिश में गई या फिर किसी और की गोली ने इनकी जान ली, यह सवाल अभी भी दिल्ली पुलिस को परेशान कर रहा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ कुछ सुराग जरूर लगे हैं, लेकिन उन्हें सबूतों में बदलने की कोशिश अभी जारी है. इस मर्डर केस में अहम आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी से पुलिस की पूछताछ जारी है.

Advertisement

नहीं मिला है गोलियों का हिसाब
नामधारी की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है. हालांकि नामधारी की पिस्टल से जो गोली चली है, उसका वह सीधा हिसाब नहीं दे पाया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि नामधारी की गोली सिर्फ पॉन्टी के छोटे भाई हरदीप चड्ढा को ही लगी या फिर उसका निशाना पॉन्टी चड्ढा भी बने थे. इस बात की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. फिलहाल नामधारी के लड़के की तलाश में पुलिस की एक टीम लगातार उत्तराखंड के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

पुलिस के हाथ लगी कॉल डिटेल
इस बीच पुलिस को नामधारी की कॉल डिटेल से यह भी जानकारी लगी है कि शूटआउट के ठीक बाद नामधारी ने 3 बड़े नेताओं के साथ-साथ उत्तराखंड के 2 नौकरशाहों से भी फोन पर बात की थी. पुलिस उस बातचीत का ब्योरा भी नामधारी से उगलवाने में लगी है.

Advertisement

अब भी कई सवालों के जवाब बाकी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरवरी में पॉन्टी की 200 करोड़ रुपये की दौलत नामधारी ने आयकर विभाग को चकमा देने के लिए छिपा ली थी, लेकिन दो सौ करोड़ की दौलत के पहरेदार बने नामधारी की ही नीयत डोल गई. सवाल उठ रहे हैं कि क्या नामधारी ने 200 करोड़ रुपये हड़पने के लिए 17 नवंबर को रची थी शूटआउट की साजिश? क्या नामधारी ने ही उस रकम को हड़पने की खातिर कराया था खूनखराबा? जांच फिलहाल जारी है और दिल्ली पुलिस का दावा है कि असली मुजरिम जल्द ही बेनकाब होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement