राजधानी दिल्ली में प्रदूषण स्तर खतरनाक, बाहर नहीं निकलें: अमेरिकी दूतावास

दिल्ली की हवा बेहद प्रदूषित है . चाणक्यपुरी स्थित अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को दूतावास परिसर में लगे मॉनिटरिंग स्टेशन पर पाया की राजधानी में हवा की क्वालिटी की जांच की और पाया कि यह बहुत ही बुरी है यानी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. दूतावास ने इसके साथ ही अपने सभी नागरिकों को को दूतावास से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

Advertisement
नई दिल्ली नई दिल्ली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

दिल्ली की हवा बेहद प्रदूषित है . चाणक्यपुरी स्थित अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को दूतावास परिसर में लगे मॉनिटरिंग स्टेशन पर पाया की राजधानी में हवा की क्वालिटी की जांच की और पाया कि यह बहुत ही बुरी है यानी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. दूतावास ने इसके साथ ही अपने सभी नागरिकों को को दूतावास से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

Advertisement

अखबार के मुताबिक इस जांच के बाद एक अंतर्राष्ट्रीय समाचार पोर्टल ने आगाह किया कि दिल्ली में बच्चों को ज्यादा देर तक बाहर न रखें. दूतावास के वेबसाइट ने जांच में पाया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स आठ बजे सुबह 248 था और शाम 6 बजे 260. हवा में ठहरे हुए धूलकणों के कारण दिल्ली की यह हालत हुई है.

अमेरिकी स्तर के मुताबिक 201 से 300 तक का इंडेक्स बहुत ही हानिकारक है. इससे फेफड़ों और दिल की बीमारियां बढ़ जाती हैं. इससे सांस की समस्या भी बढ़ जाती है. दूतावास ने इसके आधार पर दिल और फेफड़े की बीमारी से पीड़ित लोगों से कहा है कि वे बाहर निकल कर किए जाने वाले सभी क्रियाकलाप बंद कर दें. यही सलाह बच्चों को दी गई है.

बुधवार को दिल्ली में दिवाली के बाद हुआ प्रदूषण कम हो गया था. उसके बाद महानगर की यह हालत है. इस खबर को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने की वेबसाइट ने प्रकाशित किया और उसके बाद से यह खबर चर्चा में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement