BJP के खिलाफ नारा लगाने वाली महिला गिरफ्तार, स्टालिन बोले- मैं भी लगाउंगा नारे

तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक महिला बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में फासीवादी बीजेपी हाय-हाय के नारे लगाने लगी.

Advertisement
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन

विवेक पाठक

  • चेन्नई,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

तमिलनाडु के तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी के आरोप में एक महिला की गिरफ्तारी पर मामला सियासी हो चला है. डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे बोलने की आजादी पर हमला करार दिया है.

दरअसल लुई सोफिया नाम की यह महिला विमान में तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन के साथ ही सफर कर तूतीकोरिन पहुंची थी. सुंदरराजन जैसे ही अपना सामान लेने लगेज बॉक्स के पास पहुंचीं, महिला ने 'फासीवादी बीजेपी सरकार हाय-हाय' के नारे लगाने शुरू कर दिए. नारेबाजी से परेशान सुंदरराजन और सोफिया के बीच हल्की बहस भी हुई. जिसके बाद सुंदरराजन की शिकायत पर पुलिस ने सोफिया को गिरफ्तार कर लिया.जिसके बाद महिला को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में कोकिराकुलम जेल भेज दिया.

Advertisement

वहीं इस मामले पर डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने गिरफ्तारी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्वीट में लिखा कि यह मामला लोकतंत्र और बोलने की आजादी के खिलाफ है. उन्होंने सोफिया को तुरंत रिहा करने की मांग करते हुए कहा कि आपको (तमिलनाडु सरकार) उन लाखों लोगों को गिरफ्तार करना होगा जो इस तरह के नारे लगाते हैं. मैं भी इस तरह के नारे लगाउंगा. 'फासीवादी बीजेपी सरकार हाय-हाय'

वहीं इस मामले को लेकर सोफिया के पिता ने बीजेपी नेता तमिलसाई सुंदरराजन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ उनकी बेटी को धमकाने और गाली देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.

इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सुंदरराजन ने कहा, एक अधेड़ उम्र की महिला मुझे देखते ही नारेबाजी करने लगी और अराइवल गेट तक मेरा पीछा करते हुए आ गई. उसके हाव-भाव डराने वाले थे. मुझे लगता है उसके पीछे कुछ संगठन काम कर रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने एयरपोर्ट पर हुई इस घटना पर कहा कि सोफिया ने फ्लाइट में भी बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. सुंदरराजन ने फ्लाइट में इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और शांत रहीं. तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही उन्होंने पुलिस में शिकायत की. इसके बावजूद सोफिया नारेबाजी करती रही जिसके चलते दोनों में बहस हो गई.

सोफिया लेखिका हैं और उन्होंने स्टरलाइट और चेन्नई-सलेम हाइवे प्रोजेक्ट का भी विरोध किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement