UP: बस में छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी पुलिसवाले को परिवार वालों ने पीटा

पीड़िता सोमवार को परीक्षा देकर बस से घर वापस जा रही थी. बस में उसकी सीट पर बगल में एक बूढ़ा पुलिसकर्मी बैठा हुआ था. पीड़िता के मुताबिक, पुलिसकर्मी पूरे रास्ते उसके साथ गंदी हरकतें करता रहा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

आशुतोष कुमार मौर्य

  • जालौन,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. उब उत्तर प्रदेश के जालौन से ऐसी ही घटना सामने आई है. लेकिन इस वारदात की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि छेड़छाड़ करने वाला कोई और नहीं बल्कि एक पुलिसकर्मी था.

उससे भी हैरानी वाली बात यह है कि आरोपी पुलिसकर्मी बुजुर्ग है और कुछ ही समय में रिटायर होने वाला है. पुलिस अब पूरे मामले को रफा दफा करने में लगी है. अधिकारी बीमार होने का बहाना बनाकर आरोपी पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

लड़की के विरोध करने पर लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मी की जमकर धुनाई कर दी. कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना डाला. जानकारी के मुताबिक, परीक्षा देकर बस से घर लौट रही एक छात्रा के साथ SI ने छेड़छाड़ की.

पीड़िता ने बताया कि वह सोमवार को परीक्षा देकर बस से घर वापस जा रही थी. बस में उसकी सीट पर बगल में एक बूढ़ा पुलिसकर्मी बैठा हुआ था. पीड़िता के मुताबिक, पुलिसकर्मी पूरे रास्ते उसके साथ गंदी हरकतें करता रहा.

एक जगह बस स्टैंड पर पीड़िता ने अपने घरवालों को फोन कर बुजुर्ग पुलिसकर्मी की हरकतों के बारे में बताया. पीड़िता जब अपने घर के नजदीक वाले बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां पीड़िता की मौसी आ चुकी थीं. उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी.

जालौन के SP अमरेंद्र प्रसात सिंह हालांकि इस मामले में खुलकर आरोपी SI का बचाव कर रहे हैं. उनका कहना है कि आरोपी एसआई की तबीयत खराब थी, इसलिए वह गलती से छात्रा की तरफ लुढ़क गया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आरोपी एसआई ललितपुर जिले में डायल 100 में तैनात है. वह बीमार चल रहा है, इसलिए बस में छात्रा की तरफ लुढ़क गया था. मामले को रफा दफा करने में लगे एसपी का कहना है कि आरोपी SI ने छात्रा और उसके परिजनों से माफी मांग ली है और दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement