थाने पहुंची रेप पीड़िता से दारोगा ने कहा- मेरे साथ बनाओ शारीरिक संबंध

यूपी के रामपुर में वर्दी की साख को दागदार करती एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक रेप पीड़िता जब आरोपियों की शिकायत लेकर थाने में दारोगा के पास पहुंची, तो उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर डाली. पीड़िता के इंकार पर गुस्साए दरोगा ने रेप केस में क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी. इसके बाद पीड़िता दारोगा की वॉइस रिकॉर्ड लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. उनके आदेश के बाद इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
यूपी के रामपुर में सामने आई सनसनीखेज वारदात यूपी के रामपुर में सामने आई सनसनीखेज वारदात

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

यूपी के रामपुर में वर्दी की साख को दागदार करती एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक रेप पीड़िता जब आरोपियों की शिकायत लेकर थाने में दारोगा के पास पहुंची, तो उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर डाली. पीड़िता के इंकार पर गुस्साए दरोगा ने रेप केस में क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी. इसके बाद पीड़िता दारोगा की वॉइस रिकॉर्ड लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. उनके आदेश के बाद इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इसी साल 12 फरवरी को दो लोगों ने मिलकर 37 वर्षीय पीड़िता के साथ गैंगरेप किया था. इसके बाद थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत तक दर्ज नहीं की गई. थककर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी फिर भी नहीं हुई. दोनों खुलेआम घूम रहे हैं. अपनी जान का खतरा देखते हुए पीड़िता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए थाने पहुंची थी.

बताते चलें कि इस साल 12 फरवरी को पीड़िता अपने किसी रिश्तेदार के यहां से घर लौट रही थी. रास्ते में पीड़िता को दोनों आरोपी मिले. उनमें से एक उसका परिचित था. उन दोनों ने पीड़िता को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया. कुछ दूर आगे जाने के बाद आरोपी अमीर अहमद और सत्तार अहमद ने गन पॉइंट पर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया. इस वारदात के बाद पीड़िता थाने गई, लेकिन पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया.

Advertisement

पुलिस से न्याय मिलता नहीं देख पीड़िता कोर्ट के शरण में गई. वहां महिला जज के सामने उसका बयान दर्ज किया गया. इसके बाद कोर्ट ने आईपीसी की धारा 376 डी (गैंगरेप), 323 और 506 के तहत पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया था. पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी खुलेआम घूमते रहे. एसपी सुधा सिंह ने सबूतों के आधार पर गंज थाने के आरोपी दरोगा जय प्रकाश सिंह के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement