तारा शाहदेव मामला: रांची पुलिस को मिले रकीबुल की अय्याशी के सबूत

रांची की तारा शाहदेव के साथ धोखे से शादी करने वाले रकीबुल हसन खान उर्फ रंजीत सिंह कोहली के खिलाफ पुलिस तहकीकात शुरू हो गई है. इस बहुचर्चित मामले की मानव तस्करी के एंगल से जांच हो रही है.

Advertisement
तारा शाहदेव तारा शाहदेव

aajtak.in

  • रांची,
  • 26 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

रांची की तारा शाहदेव के साथ धोखे से शादी करने वाले रकीबुल हसन खान उर्फ रंजीत सिंह कोहली के खिलाफ पुलिस तहकीकात शुरू हो गई है. इस बहुचर्चित मामले की मानव तस्करी के एंगल से जांच हो रही है. एसएसपी प्रभात कुमार का कहना है कि फरार रकीबुल ने अपने तीनों सेलफोन को स्विच ऑफ कर रखा है. उसका लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रहा है.

Advertisement

तारा शाहदेव के बयान के बाद रांची पुलिस को रकीबुल उर्फ रंजीत सिंह की अय्याशी के सबूत मिले है. रंजीत पर सेक्स रैकेट में शामिल होने का भी शक है. तारा का कहना है कि रकीबुल के ठाठ पर रोजाना एक लाख का खर्च होता था. इसने रांची में किराए पर तीन शानदार मकान ले रखे थे और हर महीने 70 हजार रुपये किराया देता था.

तारा शाहदेव के मसले पर सियासत गर्म है. तारा के पक्ष में सोमवार को वीएचपी रांची में वीएचपी ने बंद बुलाया था. इस दौरान वीएचपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और फरेबी पति की गिरप्तारी की मांग की. वीएचपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से कई जगहों पर झड़प भी हुई. हालांकि, रांची पुलिस ने फरार रकीबुल हसन और उसकी मां कौसर परवीन की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.

Advertisement

क्या है मामला?
अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज तारा शाहदेव का कहना है कि इस साल 7 जुलाई को उनकी शादी शहर के रेडिशन ब्लू होटल में रंजीत सिंह कोहली नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उस पर जानवरों की तरह अत्याचार होने लगे. तारा को जब पता चला कि उसके पति का नाम रंजीत सिंह, नहीं बल्कि रकीबुल हसन है, तो उस जुल्म की इंतेहा कर दी गई. तारा पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाने लगा.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सोमवार को मंत्रालय ने गृह विभाग, झारखंड से दो दिनों के अंदर अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement