अमेरिका: चर्च में गोलीबारी का आरोपी गिरफ्तार

अमेरिका के साउथ कैरोलिना के चर्च में गोलीबारी के मामले में पुलिस ने 21 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक चार्ल्सटन में वारदात के करीब 13 घंटों बाद डिलैन रूफ नाम के युवक को हिरासत में लिया गया. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • साउथ कैरोलिना,
  • 19 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

अमेरिका के साउथ कैरोलिना के चर्च में गोलीबारी के मामले में पुलिस ने 21 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक चार्ल्सटन में वारदात के करीब 13 घंटों बाद डिलैन रूफ नाम के युवक को हिरासत में लिया गया. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने चर्च पर हमले के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए घटना की सीसीटीवी फुटेज जारी की थी. इसके साथ ही चार्ल्सटन पुलिस ने ट्वीट करके संदिग्ध आदमी का हुलिया और कपड़ों के बारे में भी जानकारी दी थी. वह काले रंग की एक गाड़ी से भाग निकला था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सर्विलांस के दौरान जो तस्वीर जारी की गई उसे आरोपी के अंकल ने पहचाना. आरोपी के अंकल ने बताया कि जिस हैंडगन के जरिए उसने वारदात को अंजाम दिया है वह उसे बर्थडे गिफ्ट के रूप में मिली थी.

ओबामा ने की घटना की निंदा
स्थानीय समय के मुताबिक रात नौ बजे जब गोलीबारी हुई तब चर्च में एक सभा चल रही थी. चर्च की पादरी, राज्य की सीनेटर क्लेमेन्टा पिनकनी भी इस घटना में मारी गई हैं. घटना में कुल 9 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गोलीबारी की घटना की निंदा की और कहा कि दुनिया के किसी अन्य विकसित देश में इस तरह के घटनाएं बार-बार नहीं होतीं.

सबसे पुराने चर्चों में से एक
19वीं सदी में बना एमानुएल अफ्रीकन मेथडिस्ट एपिस्कोपल चर्च अमेरिका के सबसे पुराने चर्चों में से एक है. इसके संस्थापकों में से एक डेनमार्क वर्सी 1822 में हुए विफल गुलाम विद्रोह के नेता थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement