नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहा प्रदर्शन रविवार शाम अचानक हिंसक हो गया. कालिंदी कुंज, ओखला और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में उग्र भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. हालांकि जामिया प्रशासन ने दिल्ली पुलिस पर बिना इजाजत कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. छात्रों का भी आरोप है कि पुलिस ने कैंपस के अंदर घुसकर बल प्रयोग किया है.
जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद ख़ान ने कहा, 'पुलिस जबर्दस्ती कैंपस के अंदर घुस गई. उन्हें कॉलेज की तरफ से अनुमति नहीं मिली थी. विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्रों को जबरन कैंपस से बाहर निकाल दिया गया.'
वहीं जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कैंपस के अंदर घुसकर लाठीचार्ज कर रही है और आंसू गैस के गोले छोड़ रही है.
छात्रों ने यहां तक कहा है कि पुलिस लाइब्रेरी और क्लास रूम के अंदर घुस कर तोड़फोड़ कर रही है. फिलहाल दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिशनर देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, डीसीपी चिन्मय बिस्वाल और कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
तनुश्री पांडे / कुमार कुणाल