सुनंदा पुष्कर केस: थरूर का पॉलीग्राफ टेस्ट करवा सकती है दिल्ली पुलिस

सुनंदा पुष्कर मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर का पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है. दिल्ली पुलिस उन्हें इस टेस्ट के लिए बुला सकती है.

Advertisement
Shashi Tharoor Shashi Tharoor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

सुनंदा पुष्कर मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर का पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है. दिल्ली पुलिस उन्हें इस टेस्ट के लिए बुला सकती है.

कुछ दिनों पहले शशि थरूर के नौकर और स्टाफ का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीमसेन बस्सी ने पुष्टि की कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच टीम सभी जरूरी कदम उठाएगी.

Advertisement

थरूर की सहमति के बाद ही होगा टेस्ट!
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस मामले में कोर्ट से इजाजत के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी. सूत्रों का कहना है कि पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए पुलिस को कोर्ट से इजाजत लेनी होगी और यह तभी हो सकता है जब इसके लिए खुद शशि थरूर भी तैयार हों.

गौरतलब है कि शशि थरूर पहले ही कह चुके हैं कि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस की ओर से पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कोई आवेदन नहीं किया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में पहले ही 6 गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट करवा चुकी है.

बता दें कि सुनंदा पुष्कर (51) दिल्ली के लीला होटल में जनवरी 2014 को अपने कमरे में मृत पाईं गई थीं . इस साल जनवरी में दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी और उसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement