चोर ने पुलिस को छकाया, लेकिन ऐसे पकड़ में आया

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब उन्होंने पुलिस से बचकर एक चोर को भागते देखा. देखते ही देखते पुलिस से बचने के लिए चोर नाले में कूद गया. फिर जो हुआ उसको देखने के लिए नाले के आसपास काफी भीड़ जमा हो गई. आखिरकार किसी तरह चोर को हिरासत में लिया जा सका.

Advertisement
मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला

मुकेश कुमार / रवीश पाल सिंह

  • इंदौर,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब उन्होंने पुलिस से बचकर एक चोर को भागते देखा. देखते ही देखते पुलिस से बचने के लिए चोर नाले में कूद गया. फिर जो हुआ उसको देखने के लिए नाले के आसपास काफी भीड़ जमा हो गई. आखिरकार किसी तरह चोर को हिरासत में लिया जा सका.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र की है. इलाके के रामबाग नाले में पुलिस से बचने के लिए चोर ने छलांग लगा दी. दो घंटे तक चोर नाले में इस पार से उस पार तैर कर पुलिस को छकाता रहा. लोगों के लिए खासा मनोरंजन का केंद्र बन गया. आखरी में पुलिस ने चोर को पकड़ ही लिया.

चोर ने पुलिस को छकाया
कई मामलो मे शातिर चोर की तलाश मे जुटी पुलिस को वह अचानक दिख गया था. पुलिस ने जैसे ही उसका पीछा करना शुरु किया, वह रामबाग पुल की नीचे से बह रहे नाले मे कुद गया. ये नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया. आखिरकार करीब 2 घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस ने आम लोगों की मदद से चोर को गिरफ्तार किया.

पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस के मुताबिक, गोल्डी नामक इस चोर की पिछले कई दिनो से पुलिस को तलाश थी. कई चोरी के मामले मे पुलिस इससे पूछताछ करना चाहती थी. बताया जा रहा है की शातिर चोर गोल्डी जिस वक्त नाले में कूदा वो नशे में था. पुलिस उसको हिरासत में लेकर चोरी के करीब 10 से 12 मामलों में पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement