केजरीवाल से मुलाकात से पहले बोले बस्सी, 'व्यक्ति नहीं, सिस्टम के लिए जवाबदेह है पुलिस'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात से पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि पुलिस कानून के मुताबिक काम कर रही है और किसी आलोचना या हमले का पुलिस के चरित्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement
BS Bassi BS Bassi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात से पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि पुलिस कानून के मुताबिक काम कर रही है और किसी आलोचना या हमले का पुलिस के चरित्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

बीएस बस्सी सोमवार शाम 4 बजे केजरीवाल से मुलाकात करेंगे . दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'पुलिस सिस्टम के प्रति जवाबदेह होती है, किसी व्यक्ति के लिए नहीं.' उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के साथ यह उनकी हर हफ्ते होने वाली मुलाकात थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली में कानून और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने पर चर्चा की.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम सरकार की मजबूत बाजू हैं और हम पर बड़ी जिम्मेदारी है.' दिल्ली में 19 साल की लड़की की हत्या के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे बस्सी केजरीवाल से मिलकर पुलिस के कामकाज को लेकर गलत धारणाओं को दूर करने की कोशिश करेंगे.

केजरीवाल ने की थी दिल्ली पुलिस की आलोचना
केजरीवाल ने रविवार को बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था और इस मामले में बस्सी को मुलाकात के लिए बुलाया था.

बस्सी ने पत्रकारों से कहा, 'मैं निश्चित रूप से उनसे मिलूंगा और हम एक दूसरे के विचारों को समझेंगे. संभावना है कि वह हमें कुछ उपयोगी बात बताएंगे और मैं उन्हें पुलिस के काम-काज को लेकर कुछ जानकारी दे सकता हूं क्योंकि मैं विभाग में 38 साल से काम कर रहा हूं.'

Advertisement

बस्सी ने कहा, 'पेशेवर पुलिस अधिकारी के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि पुलिस व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की गलत धारणा दूर हो. अगर कोई गलत धारणा है तो मुझे मुलाकात में इसे दूर करने का अच्छा अवसर मिला है.'

दिल्ली पुलिस पर AAP ने लगाया है पक्षपात का आरोप
गौरतलब है कि कई मुद्दों को लेकर AAP सरकार के दिल्ली पुलिस से गतिरोध रहे हैं और पार्टी ने अपने दो विधायकों की गिरफ्तारी के बाद हमला तेज कर दिया है. पार्टी दिल्ली पुलिस पर पक्षपाती तरीके से काम करने का और राजनीतिक दबाव में AAP विधायकों पर निशाना साधने का आरोप लगा रही है.

दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन करने की AAP की मांग पर बस्सी ने कहा कि मौजूदा प्रशासनिक ढांचे में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है. फिलहाल दिल्ली पुलिस सीधे तौर पर गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करती है.

बस्सी ने कहा, 'फिलहाल व्यवस्था उचित है. इस तरह की प्रणाली में किसी बदलाव की कोशिश दिल्ली के नागरिकों के साथ अन्याय होगी और खतरनाक हो सकती है.' पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह आलोचनाओं का स्वागत करते हैं क्योंकि इससे उन्हें काम में सुधार में मदद मिलती है.

उन्होंने कहा, 'पुलिस की जिम्मेदारी है कि हर वर्ग के लोगों का साथ मिले और काम करे. हम इस संदर्भ में यह नहीं सोचते कि लोग किस वर्ग से जुड़े हैं. अब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अनुरोध किया गया है तो मैं निश्चित रूप से जाऊंगा और विचारों का आदान-प्रदान होगा.'

Advertisement

आनंद पर्बत केस: AAP सरकार ने दिया 5 लाख का मुआवजा
आनंद पर्बत में लड़की की हत्या की घटना के बाद केजरीवाल ने रविवार को उसके परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने इस मामले में मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया और बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस को आड़े हाथ लिया.

लड़की की हत्या के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और कहा कि पुलिस महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही है. बस्सी ने कहा कि मामले में जांच चल रही है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने भी आज लड़की के परिवार से मुलाकात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement