कोरोना संकट के दौर में PNB ने अपने अधिकारियों के लिए खरीदी एक करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने टॉप मैनेजमेंट के लिए 1.34 करोड़ रुपये की लागत से तीन लग्जरी ऑडी कारें खरीदी हैं. पीएनबी ने पिछले महीने ही हाई एंड की लग्जरी कारों की डि​​लिवरी हासिल की हैं, जब देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ था.

Advertisement
पंजाब नेशनल बैंक पर उठे सवाल पंजाब नेशनल बैंक पर उठे सवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

  • पंजाब नेशनल बैंक की फिजूलखर्ची पर उठे सवाल
  • लॉकडाउन के बीच बैंक ने खरीदीं तीन ऑडी कारें
  • इन कारों की लागत 1.34 करोड़ रुपये के करीब

ऐसे समय में जब देश-दुनिया में कोरोना संकट है, वित्तीय सेक्टर कठिन दौर से गुजर रहा है और कंपनियां कंजूसी से काम चला रही हैं, देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने टॉप मैनेजमेंट के लिए 1.34 करोड़ रुपये की लागत से तीन लग्जरी ऑडी कारें खरीदी हैं.

Advertisement

लॉकडाउन में मिली डिलिवरी

सूत्रों के मुताबिक, पीएनबी ने पिछले महीने ही हाई एंड की लग्जरी कारों की डि​​लिवरी हासिल की हैं, जब देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ था. इन कारों की कीमत करीब 1.34 करोड़ रुपये है. सूत्रों के अनुसार इन लग्जरी कारों का इस्तेमाल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और दो वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स के द्वारा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: 50 हजार करोड़ की सरकारी योजना से चीन छोड़कर भारत आएंगे मोबाइल हैंडसेट के दिग्गज?

क्यों उठ रहे सवाल

एमडी के अलावा कंपनी में चार एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं. लॉकडाउन के समय जब सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां ठप रहीं और कॉरपोरेट जगत भी परेशान है, ऐसे में लग्जरी कारों पर करोड़ों रुपये खर्च करने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार इन कारों की खरीद के लिए बोर्ड से मंजूरी ली गई थी और इसे पूर्णकालिक निदेशकों से हरी झंडी मिली है. सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि अभी केंद्र सरकार के सचिव जैसे अधिकारी और कई कैबिनेट मंत्री भी ऑडी जैसी लग्जरी कार से नहीं चलते और उन्हें मारुति सुजुकी की सियाज कारें दी गई हैंं, जिसकी कीमत करीब 10 लाख से शुरू होती है. प्रोटोकॉल के लिहाज से भी देखें तो किसी सार्वजनिक बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर केंद्र सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी के समकक्ष ही होता है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन को भी दिल्ली में रहने के दौरान टोयोटा कोरोला आल्टिस गाड़ी मिलती है जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये होती है.

कोरोना संकट को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि वे मौजूदा वित्त वर्ष में कोई नई स्कीम न शुरू करें और ऐसे कठिन समय में संसाधनों को काफी सोच-समझ कर खर्च करना चाहिए.

यह भी गौर करने वाली बात है कि यह वही पंजाब नेशनल बैंक है जिसमें साल 2018 में 14,000 करोड़ रुपये का नीरव मोदी घोटाला सामने आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement