PMC बैंक घोटाला: सुप्रीम कोर्ट में याचिका, ग्राहकों को 100% बीमा कवर की मांग

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

  • सुप्रीम कोर्ट पहुंचा PMC बैंक का मामला
  • सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई के लिए तैयार

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.

बिजोन मिश्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में मांग की गई है कि 15 लाख से अधिक पीड़ितों को सुरक्षा दी जाए और 100% बीमा कवर दिया जाए. इस पर जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि मामले की जल्द सुनवाई की जाएगी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 18 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.

Advertisement

क्या है पीएमसी बैंक का मामला?

पीएमसी बैंक की 137 शाखाएं हैं और यह देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक है. आरोप के मुताबिक पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी है. जिसके बाद आरबीआई ने बैंक पर कई तरह की पाबंदी लगा दी. इन पाबंदियों के तहत लोग बैंक में अपनी जमा राशि सीमित दायरे में ही निकाल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement