पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.
बिजोन मिश्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में मांग की गई है कि 15 लाख से अधिक पीड़ितों को सुरक्षा दी जाए और 100% बीमा कवर दिया जाए. इस पर जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि मामले की जल्द सुनवाई की जाएगी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 18 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.
क्या है पीएमसी बैंक का मामला?
पीएमसी बैंक की 137 शाखाएं हैं और यह देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक है. आरोप के मुताबिक पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी है. जिसके बाद आरबीआई ने बैंक पर कई तरह की पाबंदी लगा दी. इन पाबंदियों के तहत लोग बैंक में अपनी जमा राशि सीमित दायरे में ही निकाल सकते हैं.
संजय शर्मा