इस बार लाल किले की प्राचीर से ये 9 बड़े ऐलान कर सकते हैं PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है. प्रधानमंत्री शनिवार को कई बड़ी घोषणाएं करेंगे. सूत्रों के मुताबिक मोदी लाल किले से इन 9 योजनाओं और अभ‍ियानों के लॉन्च का ऐलान करेंगे.

Advertisement
PM Modi PM Modi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है. प्रधानमंत्री शनिवार को कई बड़ी घोषणाएं करेंगे. सूत्रों के मुताबिक मोदी लाल किले से इन 9 योजनाओं और अभ‍ियानों के लॉन्च का ऐलान करेंगे.

1. प्लास्टिक बैग फ्री एनवायरमेंट अभ‍ियान.
2. मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी स्कीम की शुरुआत.
3. राष्ट्रीय स्तर के वॉलंटियर (सूचना अध‍िकारी) प्रोग्राम की घोषणा. इनमें उन लोगों को जोड़ा जाएगा जो गांव-गांव जाकर लोगों को केंद्र सरकार की स्कीमों की जानकारी दें और इनके लाभ के बारे में भी बताएं.
4. श‍िक्षा के क्षेत्र में दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर स्कीम लॉन्च करने का ऐलान.
5. राष्ट्रीय स्तर का रिसर्च सेंटर शुरू किया जा सकता है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के प्रोफेशनल रिसर्च कर सकें.
6. स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट विलेजेस स्कीम.
7. भारत की उपलब्धियों की जानकारी देने वाली वेबसाइट के लॉन्च की घोषणा.
8. देशव्यापी पौधारोपण योजना.
9. महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे देश में हेल्पलाइन शुरू करने का ऐलान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement