उदयपुर से BJP का चुनावी शंखनाद, 27 हजार करोड़ की परियोजनाएं शुरू करेंगे पीएम मोदी

नेशनल हाईवे की तरफ से 15 हजार करोड़ की लागत से 3 हजार किलोमीटर लंबे निर्माण कार्य को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीएम मोदी के सामने हरी झंडी दिखाएंगें. पीएम मोदी अकेले नेशनल हाईवे की 873 लंबी सड़क परियोजनाओं के 11 प्रोजेक्ट का फीता काटकर आरंभ करेंगे.

Advertisement
29 अगस्त को उदयपुर जाएंगे पीएम मोदी 29 अगस्त को उदयपुर जाएंगे पीएम मोदी

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को उदयपुर आ रहे हैं. पीएम मोदी उदयपुर से एक साथ राजस्थान में 27 हजार करोड़ लागत की 9500 सड़कों के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सियासी गलियारों में इस डेवलेपमेंट कार्ड को चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है. उदयपुर के खेलगांव में प्रधानमंत्री एक बड़ी रैली कर इन सड़क योजनाओं की शुरुआत करेंगें.  

Advertisement

योजनाओं में नेशनल हाईवे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं के तहत गांवों की सड़कें और प्रदेश सरकार की गौरव पथ जैसी फ्लैगशिप सड़क योजनाएं शामिल हैं. नेशनल हाईवे की तरफ से 15 हजार करोड़ की लागत से 3 हजार किलोमीटर लंबे निर्माण कार्य को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीएम मोदी के सामने हरी झंडी दिखाएंगें. पीएम मोदी अकेले नेशनल हाईवे की 873 लंबी सड़क परियोजनाओं के 11 प्रोजेक्ट का फीता काटकर आरंभ करेंगे. इसमें राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना गौरव पथ के 4000 गैरव पथ की शुरुआत की जानी है.

प्रधानमंत्री मोदी मेवाड़ की धरती से इतनी भारी-भरकम सड़क योजनाओं की शुरुआत को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उदयपुर का दौरा कर रही हैं. राज्य सरकार के आधा दर्जन मंत्री और नेशनल हाईवे के चेयरमैन तैयारियों के जायजा लेने के लिए यहां डेरा डाले हुए हैं. सभा स्थल खेल गांव में वाटर प्रूफ टोम बनाए गए हैं. पूरे शहर को रंग-रोगन कर चमकाया जा रहा है. प्रधानमंत्री का यहां साढ़े तीन घंटे रुकने का कार्यक्रम है. उदयपुर में एयरपोर्ट, खेलगांव और संघ परिसर में तीनों जगहों पर इस विशेष आयोजन की तैयारी की जा रही है ताकि सुविधा के मुताबिक तीनों में से किसी भी जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement