नए साल की शुरुआत से ठीक पहले 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के साथ केंद्र सरकार नोटबंदी पर जोरदार ढंग से प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम 7:30 बजे अपने संबोधन में काले धन के खिलाफ लड़ाई और नोटबंदी से जुड़ी कुछ नई घोषणाएं कर सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को ये निर्देश दिए हैं.
सूत्रों ने आजतक को बताया कि सभी मंत्रियों को वित्तमंत्रालय से बांटे गए 60 पन्नों के इस दस्तावेज में नोटबंदी के तमाम पहलुओं को बिंदुवार ढंग से समझाया गया है. इसमें बताया गया है कि नोटबंदी यह फैसला क्यों वक्त की जरूरत थी और शिक्षा, खेती सहित देश के विकास में इससे क्या फायदा होगा.
दरअसल केंद्र सरकार को यह ऐहसास हो चला है कि नोटबंदी से जुड़ी समस्याएं अभी कुछ और समय तक जारी रहेंगी. ऐसे में उसकी कोशिश लोगों को इससे जोड़े रखने की है. इसके लिए केंद्र सरकार ने रेडियो, टीवी, अखबारों से लेकर जमीनी स्तर पर भी प्रचार करेगी. सूत्रों के मुताबिक, रेडियो और टीवी के विज्ञापन तो तैयार भी हो चुके हैं.
रीमा पाराशर