सोने को लेकर तीन योजनाएं लॉन्च करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को अशोक चक्र के चिन्ह वाली देश की पहली ‘भारत स्वर्ण मुद्रा’ समेत सोने में निवेश संबंधी तीन योजनाएं पेश करेंगे. अन्य दो योजनाएं स्वर्ण मौद्रीकरण योजना (जीएमएस) और सावरेन स्वर्ण बांड योजना हैं.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:35 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को अशोक चक्र के चिन्ह वाली देश की पहली ‘भारत स्वर्ण मुद्रा’ समेत सोने में निवेश संबंधी तीन योजनाएं पेश करेंगे. अन्य दो योजनाएं स्वर्ण मौद्रिकरण योजना (जीएमएस) और सावरेन स्वर्ण बांड योजना हैं.

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि शुरुआत में भारत स्वर्ण मुद्रा 5 और 10 ग्राम में उपलब्ध होंगे. 20 ग्राम की बट्टी उपलब्ध होगी. बयान में कहा गया है कि एमएमटीसी के आउटलेट्स के जरिए 5 ग्राम के 15,000 सिक्के, 10 ग्राम के 20,000 सिक्के और 3,750 स्वर्ण बट्टियां उपलब्ध होंगी.

Advertisement

भारत स्वर्ण मुद्रा कई दृष्टिकोण से विशिष्ट होगी. इसमें इसके नकल रोधक आधुनिक खूबियां और छेड़छाड़ न की जा सकने वाली पैकेजिंग होगी. इन सिक्कों का वितरण एमएमटीसी के अधिकृत और मान्यता प्राप्त आउटलेट्स के जरिए किया जाएगा.

दूसरी योजना जीएमएस मौजूदा स्वर्ण जमा योजना, 1999 का स्थान लेगी. हालांकि स्वर्ण जमा योजना के तहत बकाया जमा को उसकी परिपक्वता अवधि तक चलाने की अनुमति होगी. सरकार ने सितंबर में जीएमएस को मंजूरी दी थी. इसका मकसद बेकार पड़े 5,40,000 करोड़ रुपये के 20,000 टन सोने के एक हिस्से को बैंकिंग प्रणाली में लाना है.

सरकार का इरादा पीली धातु के विकल्प के रूप में सॉवरेन स्वर्ण बांड भी जारी करने का है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के बजट भाषण में भारत स्वर्ण मुद्रा जारी करने और स्वर्ण मौद्रिकरण तथा बांड योजना की घोषणा की थी.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि निवासी भारतीय (व्यक्तिगत, एचयूएफ, ट्रस्ट जिसमें सेबी (म्यूचुअल फंड) नियमन एवं कंपनीज के तहत पंजीकृत म्यूचुअल फंड और एक्सचेंज शामिल हैं) इस योजना के तहत जमा कर सकेंगे. इसमें 995 शुद्धता वाला न्यूनतम 30 ग्राम सोने के बराबर सोने की बट्टी, सिक्का या आभूषण जमा कराया जा सकेगा. इसके बैंक घोषित किए जाएंगे और ये 1-3 वर्ष, 5-7 वर्ष और 12-15 वर्ष के लिए जमा होंगी.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement