US से मोदी का सियासी वार, बोले- बेटे-बेटी-दामाद ने बनाए हजारों करोड़, पूछा- मुझ पर कोई आरोप है क्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलिफोर्निया के सैप सेंटर में 18 हजार भारतीयों को संबोधित करते हुए भारतीय राजनीति पर भी तंज कसा. भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया. उन्होंने सीधे किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि बेटे ने 250 करोड़, बेटी ने 500 करोड़ और दामाद ने हजार करोड़ रुपये बनाये.

Advertisement

aajtak.in

  • सैन जोस,
  • 28 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलिफोर्निया के सैप सेंटर में 18 हजार भारतीयों को संबोधित करते हुए भारतीय राजनीति पर भी तंज कसा. भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया. उन्होंने सीधे किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि बेटे ने 250 करोड़, बेटी ने 500 करोड़ और दामाद ने हजार करोड़ रुपये बनाये.

मोदी ने अपनी साफ छवि स्थापित करते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में वहां मौजूद लोगों से पूछा कि भ्रष्टाचार से कान पक गए थे कि नहीं? इसके खिलाफ माहौल बना कि नहीं. आज मैं आपके सामने खड़ा हूं. क्या मुझ पर कोई आरोप है ?

Advertisement

कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि ऐसा लगता है पीएम भूल गए कि वह कैलफोर्निया में बोल रहे हैं. भाषण से ऐसा लग रहा था कि वह बिहार की किसी सभा को संबोधित कर रहे हैं. यदि आप इतने ही ईमानदार हैं तो आपने ललित मोदी का जिक्र क्यों नहीं किया. बिहार में टिकट बेचे जा रहे हैं, उसका जिक्र क्यों नहीं किया. आधार कार्ड तो हमारा है. आप उस पर तालियां बजवा रहे हैं.

'सेकुलर नहीं हैं पीएम'
अल्वी ने कहा कि पीएम ने संस्कृत में प्रार्थना किए जाने पर कहा था कि यदि यह हमारे देश में होता तो सेकुलर लोग हंगामा बरपाते. इसका मतलब है कि पीएम सेकुलर नहीं हैं. अल्वी ने यह भी कहा कि अमेरिका जाकर सर्टिफिकेट मांगने का क्या मतलब है. दिल्ली ने आपको सर्टिफिकेट दे तो दिया था. 10 हजार लोगों ने तालियां बजाई ये टेंपरेरी फेज है. 

पूर्व राजनयिक भी बोले- ये गलत
पूर्व राजनयिक राजीव डोगरा ने भी कहा कि अमेरिका में जाकर भारत की राजनीति की बात करने का कोई मतलब नहीं है. प्रधानमंत्री को यह नहीं करना चाहिए था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement