10 साल की सरकार से बेहतर रहा 10 महीने का कामकाज: PM

संसद में भूमि बिल और जीएसटी बिल को लेकर गतिरोध के बीच बीजेपी ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक बुलाई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर मंत्रियों के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि मौजूदा सरकार के 10 महीनों का कामकाज 10 साल की सरकार पर भारी है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2015,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

संसद में भूमि बिल और जीएसटी बिल को लेकर गतिरोध के बीच बीजेपी ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक बुलाई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर मंत्रियों के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि मौजूदा सरकार के 10 महीनों का कामकाज 10 साल की सरकार पर भारी है.

संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में '10 साल बनाम दस महीने' की सरकार की तुलना की. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं पर जोर दिया. पीएम ने कहा कि विदेश मामलों में सरकार ने 10 महीनों में बीते दस वर्षों से कहीं अधि‍क काम किया.

Advertisement

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कालाधन मामले में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि ब्लैक मनी को लेकर कड़ा कानून बना है और इस ओर उन्हें संतुष्टि है.‍ पीएम ने सांसदों से कहा कि वो एक साल के काम का लेखा-जोखा जनता का दें.

पीएम मोदी ने कहा कि जन सुविधाओं से जुड़ी हुई योजनाओं का प्रभाव आम लोगों तक पहुंचा है और यह खुशी की बात है. नकवी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश विवाद और भारत की ओर से मजबूत रिश्ते की शुरुआत की प्रशंसा की. पीएम ने सीमा विवाद खत्म होने और इस ओर कानून की भी प्रशंसा की.'

संभव है पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते
बैठक में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया क‍ि पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते बनाना संभव है और यह मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ही हो सकता है. पीएम ने नेपाल में भूकंप त्रासदी और इस ओर भारत के सेवा भाव का जिक्र करते हुए खुशी जताई कि देश के राहत कार्यों की नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी प्रशंसा की. पीएम ने भूटान से बेहतर हुए रिश्तों का भी जिक्र किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement