न्यूयॉर्क में कैमरन से मिले PM मोदी, नवंबर में जाएंगे इंग्लैंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्यूयॉर्क में ब्र‍िटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात की. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच कई मुद्दों पर द्वि‍पक्षीय बातचीत हुई. बताया जाता है कि पीएम मोदी नवंबर में ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे.

Advertisement
डेविड कैमरन से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेविड कैमरन से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्यूयॉर्क में ब्र‍िटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात की. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच कई मुद्दों पर द्वि‍पक्षीय बातचीत हुई. बताया जाता है कि पीएम मोदी नवंबर में ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे.

खबरों के मुताबिक, ब्रिटेन दौरे के दौरान प्रधानमंत्री तीन दिन इंग्लैंड में रहेंगे. संभव है कि वह 12 नवंबर को इंग्लैंड पहुंचेंगे. वहां वह महारानी एलिजाबेथ से थी मुलाकात कर सकते हैं.

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे. इसके लिए मैडिसन स्क्वायर की तर्ज पर वेंबले स्टेडियम में प्रधानमंत्री का संबोधन होगा. इस स्टेडियम में 90 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement