स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोग 15 अगस्त तक क्वारनटीन

स्वतंत्रता दिवास कार्यक्रम के मद्देनजर इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन नेवी और दिल्ली पुलिस के सभी अधिकारी जो कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे उन्हें 15 अगस्त तक क्वारनटीन किया जाएगा.

Advertisement
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग क्वारनटीन (प्रतीकात्मक तस्वीर) स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग क्वारनटीन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

  • स्वतंत्रता दिवस पर एहतियात की हिदायत
  • कार्यक्रम में शामिल होने वाली सभी लोग होंगे क्वारनटीन

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कोरोना की टेस्टिंग ने भी रफ्तार पकड़ी है. ऐसे में 15 अगस्त को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. स्वतंत्रता दिवस के लिए कई बड़े फैसले और एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है.

स्वतंत्रता दिवास कार्यक्रम के मद्देनजर इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन नेवी और दिल्ली पुलिस के सभी अधिकारी जो कार्यक्रम में हिस्सा रहेंगे उन्हें 15 अगस्त तक क्वारनटीन किया जाएगा. इसमें अधिकारियों के ड्राइवर, ऑपरेटर, कुक, बस ड्राइवर, ट्रेनर समेत उनसे जुड़े तमाम स्टाफ को 15 अगस्त तक के लिए क्वारनटीन किया गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

क्वारनटीन के दौरान कार्यक्रम से जुड़े और कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अधिकारी और उनके तमाम स्टाफ केवल रिहर्सल और 15 अगस्त से जुड़ी तैयारियों में हिस्सा ले पाएंगे और इसके बाद सीधा घर जाएंगे. दिल्ली पुलिस के वो सभी स्टाफ जो इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे या सुरक्षा में शामिल होंगे उन सभी को मौखिक तौर पर भी यह आदेश दिया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रेड कार्पेट पर गार्ड ऑफ ऑनर के वक्त खुद प्रधानमंत्री, कमांडर और जवानों के बीच से होकर गुजरते हैं, जिसको ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. ताकि में शामिल होने वाले देश के पीएम समेत VVIP और VIP अधिकारी, जवान हर कोई कोरोना महामारी से बचा रहे.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

15 अगस्त तक में शामिल हर सरकारी वाहन को रोजाना सैनेटाइज करने के भी सख्त आदेश एजेंसियों की तरफ से सभी यूनिट को दिए गए हैं. इंडियन आर्मी की पहल और प्लान के बाद कोरोना बचाव की यह रूपरेखा तैयार की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement