मोदी बायोपिक बैन पर रेणुका शहाणे बोलीं, राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करे EC

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक का नाता शुरू से ही विवादों से रहा है. विरोध के बीच फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गई. लेकिन आखिर में इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव होने तक इस पर बैन लगा दिया है.

Advertisement
रेणुका शहाणे रेणुका शहाणे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक का नाता शुरू से ही विवादों से रहा है. विरोध के बीच फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली. यह 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन आखिर में इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव होने तक इस पर बैन लगा दिया है. निर्वाचन आयोग ने मोदी बायोपिक समेत बाकी सभी राजनीतिक फिल्मों की रिलीज रोकने की बात कही है. फिल्म पर बैन को लेकर अब एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने टिप्पणी की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा है कि इलेक्शन कमीशन को राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करना चाहिए न कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स पर.

Advertisement

रेणुका शहाणे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ''मैं किसी भी फिल्म के स्थगित होने का सपोर्ट नहीं करती हूं. यदि हमारे सेंसर बोर्ड इसे पास कर देता है और यदि जिस व्यक्ति पर फिल्म आधारित है, उसके परिवार को इससे कोई आपत्ति न हो. इलेक्शन कमीशन को राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करना चाहिए यह देखने के लिए कि वे नियमों का पालन कर रहे है न कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स पर.''

गौरतलब है कि मोदी बायोपिक के बनने की घोषणा से ही इसका विरोध शुरू हो गया था. कंटेंट को लेकर फिल्म पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोट ने कहा था- ''अगर पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को रिलीज होती है, तो इस संदर्भ में क्या करना है इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा. चुनाव आयोग इस बात का निर्णय लेगा कि पीएम नरेंद्र मोदी किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं कर रही." इसके बाद चुनाव आयोग ने जनरल इलेक्शन होने तक फिल्म के रिलीज पर बैन लगाने का फैसला लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement