कांग्रेस प्रवक्ता सिंघवी के बेटे की शादी में कुछ यूं पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के बेटे आविष्कार सिंघवी की शादी में पहुंचे. उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शादी में मौजूद रहे.

Advertisement
आविष्कार की शादी में पहुंचे PM मोदी आविष्कार की शादी में पहुंचे PM मोदी

विकास वशिष्ठ

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हमेशा मोर्चा खोले रहते हों, लेकिन जब बात शादी-ब्याह जैसे मौकों की आती है तो वे हमेशा उनके साथ खड़े दिखाई देते हैं. शनिवार को भी कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

मौका था कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के बेटे आविष्कार सिंघवी की शादी का. पीएम मोदी को भी न्योता दिया गया था. शादी भी दिल्ली में ही थी. मोदी शादी में पहुंचे और अपने साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी ले गए.

Advertisement

 

लालू की बेटी की शादी में भी पहुंचे थे
इससे पहले मोदी आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते तेज प्रताप यादव की शादी में भी पहुंचे थे. इस शाही शादी में मोदी सहित राजनीति और फिल्मी जगत की कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement