प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हमेशा मोर्चा खोले रहते हों, लेकिन जब बात शादी-ब्याह जैसे मौकों की आती है तो वे हमेशा उनके साथ खड़े दिखाई देते हैं. शनिवार को भी कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
मौका था कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के बेटे आविष्कार सिंघवी की शादी का. पीएम मोदी को भी न्योता दिया गया था. शादी भी दिल्ली में ही थी. मोदी शादी में पहुंचे और अपने साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी ले गए.
लालू की बेटी की शादी में भी पहुंचे थे
इससे पहले मोदी आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते तेज प्रताप यादव की शादी में भी पहुंचे थे. इस शाही शादी में मोदी सहित राजनीति और फिल्मी जगत की कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.
विकास वशिष्ठ