अब अपग्रेडेड विदेश भ्रमण करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री के मौजूदा 747 विमानों में ये सुविधाएं नहीं हैं.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी

संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर

  • ,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश भ्रमण अब अपग्रेड होने वाला है. एयर इंडिया ने सिएटल स्थित विमान निर्माता से प्राप्त दो बिल्कुल नए बोइंग 777 विमानों को वापस अमेरिका भेजकर 1,100 करोड़ रु. के खर्च से उसे वीवीआइपी के अनुरूप बनाने के लिए कहा है.

इनमें मिसाइल हमले से बचने का सिस्टम और सुरक्षित संचार प्रणाली लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री के मौजूदा 747 विमानों में ये सुविधाएं नहीं हैं. एयर इंडिया के अधिकारी हालांकि दो विमानों के कम होने से खुश नहीं हैं. उन्हें इन बदलावों के लिए न केवल 1,100 करोड़ रु. चुकाने पड़ रहे हैं, बल्कि सालाना 100 करोड़ रु. की कमाई का भी नुक्सान हो रहा है.

Advertisement

अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये विमान जब आएंगे तो इनका संचालन कौन करेगा. एयर इंडिया को बेचा जा रहा है और वायु सेना का वीवीआइपी स्कवाड्रन जो बोइंग बिजनेस जेट और एंब्रेयर चलाता है, उसके पास बड़े साइज के विमान चलाने वाले दक्ष पायलट नहीं हैं.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement