पीएम मोदी से हुई चूक, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति को 96 दिन पहले ही दे डाली जन्मदिन की बधाई

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'अशरफ गनी, आपको जन्मदिन बधाई. आपके दीर्घायु होने, असाधारण स्वास्थ्य और उल्लासपूर्ण जीवन की कामना कर रहा हूं.'

Advertisement
अशरफ गनी और पीएम मोदी अशरफ गनी और पीएम मोदी

लव रघुवंशी / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उस समय चूक हो गई जब उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को उनके जन्मदिन से 96 दिन पहले ही बधाई दे डाली.

ट्वीट कर दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'अशरफ गनी, आपको जन्मदिन बधाई . आपके दीर्घायु होने, असाधारण स्वास्थ्य और उल्लासपूर्ण जीवन की कामना कर रहा हूं.'

 

गनी ने दिया रिप्लाई
म्यूनिख की यात्रा पर चल रहे गनी ने इस बधाई से चकित होकर जवाब दिया 'श्रीमान् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी ओर से (मुझे जन्मदिन की) बधाई दी गई है लेकिन मेरा जन्मदिन 19 मई को है. उसके बाद भी मैं आपको आपके उदारपूर्ण शब्दों के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा.'

Advertisement

 

गूगल के भरोसे से हुई चूक
लेकिन पीएम मोदी से आखिर ये चूक हुई कैसे? दरअसल अगर गूगल पर अफगान के राष्ट्रपति का जन्मदिन देखा जाए तो वो 12 फरवरी को ही है. इस हिसाब से मोदी से गलती गूगल पर भरोसा करके हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement