23 को आयरलैंड जाएंगे मोदी, 60 साल में भारतीय PM की पहली यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते अमेरिका जाते वक्त आयरलैंड भी जाएंगे. यह किसी भारतीय पीएम का 60 साल में पहला आयरलैंड दौरा है. मोदी बुधवार को डबलिन पहुंचेंगे. इस दौरान वह अपने आयरिश समकक्ष एंडा केनी से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले 1965 में पं. जवाहर लाल नेहरू आयरलैंड गए थे.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते अमेरिका जाते वक्त आयरलैंड भी जाएंगे. यह किसी भारतीय पीएम का 60 साल में पहला आयरलैंड दौरा है. मोदी बुधवार को डबलिन पहुंचेंगे. इस दौरान वह अपने आयरिश समकक्ष एंडा केनी से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले 1965 में पं. जवाहर लाल नेहरू आयरलैंड गए थे.

ट्वीट कर दी जानकारी
मोदी 23 सितंबर को आयरलैंड पहुंचेंगे. फिर वहां से अमेरिका रवाना होंगे. 29 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे. अपने आयरलैंड दौरे से उत्साहित मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement

तैयार होगी संबंधों की ठोस जमीन
मोदी ने अमेरिका यात्रा का भी जिक्र किया. बताया कि यह यात्रा संबंधों की ठोस जमीन तैयार करेगी. इस दौरान न्यूयॉर्क में वह निवेशकों और भारतीयों से भी मिलेंगे .

डबलिन में भी मिलेंगे भारतीयों से
अपने इस एक दिन के दौरे पर मोदी डबलिन में भारतीयों से भी मिलेंगे. मोदी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि हमें आने वाले वर्षों में आयरलैंड से आर्थिक संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement