राहुल के बाद अब BJP के MP-MLA रखेंगे उपवास, कल PM मोदी करेंगे बात

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को सुबह 11 बजे देश की वर्तमान राजनैतिक और सामाजिक स्थिति पर अपने पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement
ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे PM मोदी ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे PM मोदी

नंदलाल शर्मा / हिमांशु मिश्रा

  • ,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

दलितों पर कथित अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को अपने नेता राहुल गांधी की अगुवाई में राजघाट पर उपवास किया और अब बारी बीजेपी की है. लेकिन बीजेपी का मुद्दा अलग है. केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी के सांसद और विधायक 12 अप्रैल को विपक्षी पार्टियों द्वारा संसद की कार्यवाही बाधित करने के विरोध में एक दिन का उपवास रखेंगे.

Advertisement

देश भर में उपवास करने वाले बीजेपी सांसदों और विधायकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑडियो ब्रिज के जरिए बुधवार को संपर्क करेंगे और संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को सुबह 11 बजे देश की वर्तमान राजनैतिक और सामाजिक स्थिति पर अपने पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे.

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देशों के बाद दलितों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखा था. हालांकि कांग्रेस पार्टी का ये उपवास विवादों में आ गया. पार्टी के कुछ नेताओं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें पार्टी के कुछ नेता उपवास से पहले रेस्टोरेंट में छोले-भटूरे खाते हुए देखे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement