‘झंडे’ पर PM मोदी के हस्ताक्षर से विवाद पर सरकार का इनकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गिफ्ट में दिए जाने वाले एक भारतीय ‘ध्वज’ पर हस्ताक्षर किए, जिससे विवाद पैदा हो गया. इसके बाद सरकार ने जोर देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं था.

Advertisement
PM मोदी के दस्तखत से पैदा हुआ विवाद PM मोदी के दस्तखत से पैदा हुआ विवाद

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 25 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गिफ्ट में दिए जाने वाले एक भारतीय ‘ध्वज’ पर हस्ताक्षर किए, जिससे विवाद पैदा हो गया. इसके बाद सरकार ने जोर देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं था.

सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के तिरंगे पर दस्तखत करने का मुद्दा छा गया, जिसके बारे में विकास खन्ना ने कहा था कि वह उसे ओबामा को भेंट करेंगे. खन्ना ने गुरुवार  रात फॉर्च्यून 500 में लिस्टेड कंपनियों के सीईओ के साथ पीएम मोदी के रात्रिभोज का मेन्यू तैयार किया था. शेफ ने प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर वाला कपड़े का टुकड़ा मीडिया को भी दिखाया.

Advertisement

सरकार ने किया खंडन
सरकार के प्रवक्ता फ्रेंक नोरोन्हा ने इस बात से इनकार किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने कहा कि इसे जब्त नहीं किया गया है, जिस तरह की खबरें हैं.

पत्र सूचना कार्यालय में महानिदेशक (मीडिया और संचार) नोरोन्हा ने नई दिल्ली में कहा कि वह कपड़े का टुकड़ा ‘विशेष रूप से सक्षम’ एक लड़की की हस्तशिल्प कृति था और प्रधानमंत्री ने सहानुभूति के आधार पर उस पर हस्ताक्षर किए थे.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement