मणिपुर में बोले PM- हम बंद करेंगे नाकाबंदी, दिखाएंगे कैसे चलती है सरकार

मोदी ने कहा कि जहां भी कांग्रेस रही, वहां विकास नहीं सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ. एक जनजाति से दूसरी को लड़ा देना, यही कारोबार चलाया जा रहा है.

Advertisement
पीएम मोदी पीएम मोदी

लव रघुवंशी

  • इंफाल,
  • 25 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर के इंफाल में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. मोदी ने अपनी इस रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस 15 साल से यहां पर शासन कर रही है, लेकिन उसने राज्य के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. कांग्रेस ने मणिपुर को बर्बाद कर दिया है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 15 साल में नहीं किया, हम 15 महीने में कर देंगे. राज्य में चल रही नाकेबंदी पर पीएम ने कहा कि मणिपुर में बीजेपी की सरकार आते ही हम कोई भी नाकेबंदी नहीं रहने देंगे और दिखा देंगे कि सरकार कैसे चलती है.

Advertisement

मोदी ने कहा कि जहां भी कांग्रेस रही, वहां विकास नहीं सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ. एक जनजाति से दूसरी को लड़ा देना, यही कारोबार चलाया जा रहा है. पीएम ने कहा कि 40 साल के बाद मैं ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए की जाने वाली बैठक में आया. पिछले दो साल में हमारी सरकार के मंत्रियों का 90 बार दौरा पूर्वोत्तर में होता रहा है. अटल जी ने नॉर्थ ईस्ट के लिए अलग मंत्रालय बनाया था, अलग बजट दिया था, लेकिन बाद की सरकार ने इसकी परवाह ही नहीं की. अगर सरकार दो कदम चले तो यहां के लोग 4 कदम चलने को तैयार रहते हैं.

'नोटबंदी के बाद भागदौड़ करने लगे कांग्रेसी'
मोदी ने कहा कि यहां सरकारी नौकरियों के रेट फिक्स हैं. मंत्री के यहां खाना बनाने का भी रेट है. हमने दिल्ली पुलिस में खास तौर पर मणिपुर के नौजवानों को रोजगार देने का काम किया. यहां पर भारत सरकार के पैसे मिलने के बाद भी योजनाएं लागू नहीं होती हैं. चुनाव घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री झूठ फैलाकर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं. जब 1,000 और 500 के नोट बंद हो गए तो सबसे पहले कांग्रेस वाले भाग-दौड़ करने लगे.

Advertisement

कमीशन वाला मुख्यमंत्री नहीं चाहिए: PM
पीएम मोदी ने कहा कि जो जनता को ब्लैक में खरीदारी करने पर मजबूर करें, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. हिंदुस्तान का संविधान कहता है कि राज्य में सुविधाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी है, इसके बाद भी रास्ते पर नाकेबंदी चल रही है. खेल जगत में मणिपुर के लोगों ने नाम रोशन किया है, इसलिए हमने खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए पैसे आवंटित कर दिए. अब मणिपुर को 10 पर्सेंट वाला नहीं, जीरो पर्सेंट वाला मुख्यमंत्री चाहिए. उन्हें 10 पर्सेंट कमीशन के लिए चाहिए और मुझे 100 पर्सेंट विकास के लिए वोट चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement