मोदी लंदन रवाना, ये सब रहेगा दौरे में खास

दौरे पर पीएम की नजर ब्रिटेन के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की होगी साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि इससे भारत में ब्रिटेन का निवेश बढ़े.

Advertisement

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

पीएम मोदी गुरुवार सुबह तीन दिन के ब्रिटेन दौरे पर रवाना हो गए. इस दौरे पर मोदी की नजर कई मुद्दों पर रहेगी. पीएम का यहां काफी व्यस्त कार्यक्रम है.

दौरे पर पीएम की नजर ब्रिटेन के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की होगी साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि इससे भारत में ब्रिटेन का निवेश बढ़े.

दौरे में यह सब रहेगा खास

  • दौरे से भारत को कई उम्मीदें हैं. पीएम ने ब्रिटेन जाने से पहले ट्वीट कर भी इस बात पर जोर दिया कि दौरे से आर्थिक संबंधों पर असर पड़ेगा. साथ ही उन्होंने भारत में निवेश आने की भी बात कही. इस दौरे से पीएम के सपने मेक इन इंडिया को भी पंख लगने की उम्मीद है.
  • PM मोदी यात्रा के दूसरे दिन लंदन में कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे. मोदी यहां रोल्स रॉयल और वोडाफोन सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. इस मुलाकात में मोदी मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया के लिए इन सीईओ से बातचीत कर सकते हैं.
  • PM मोदी 13 नवंबर को लंदन के वेंबले स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करेंगे. मोदी इस बार किस तरह भाषण देते हैं ये भी दिलचस्प होगा क्योंकि भारत में लगातार उन पर हमले हो रहे हैं और हाल ही में एनडीए बिहार चुनाव भी हारी है. ऐसे में पीएम मोदी किस तरह से अपनी बात विदेश में रखते हैं इस पर सबकी नजर होगी.
  • PM मोदी को ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ की ओर से लंच भी दिया जाएगा. यहां पीएम ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन के साथ ब्रिटिश संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. साथ ही लंदन के पार्लियामेंट स्‍क्‍वायर स्थित महात्‍मा गांधी की मूर्ति पर पुष्‍प चढ़ाएंगे. पीएम का डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर म्‍यूजियम जाने का भी कार्यक्रम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement