प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में बाबासाहब भीमराव अंबेडकर मेमोरियल की आधारशिला रखी है. अंबेडकर मेमोरियल इंदु मिल्स कंपाउंड में बनाया जाना है.
PM मोदी एक दिन के दौरे पर रविवार को मुंबई पहुंचे. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की. आगमन के तत्काल बाद PM मोदी जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट रवाना हो गए. यहां वे 7,900 करोड़ रुपये की लागत वाले चौथे टर्मिनल की आधारिशला रखेंगे.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अंबेडकर हमारे ही नहीं पूरी दुनिया के लिए आदर्स हैं. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर घोषणा की कि अंबेडकर से जुड़े स्थलों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित किया जाएगा.
अमरेश सौरभ