मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बाद अब PM मोदी होंगे अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक जिन देशों की यात्रा पर गए वहां से भारत घूमने आने वाले सैलानियों की तादाद अच्छी खासी बढ़ी है. यानी मोदी का जादू वहां के लोगों पर भी चल गया. अघोषित तौर पर ही सही पीएम मोदी देश के पर्यटन यानी अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर हो गए हैं.

Advertisement
अतुल्य भारत अतुल्य भारत

सबा नाज़ / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक जिन देशों की यात्रा पर गए वहां से भारत घूमने आने वाले सैलानियों की तादाद अच्छी खासी बढ़ी है. यानी मोदी का जादू वहां के लोगों पर भी चल गया. अघोषित तौर पर ही सही पीएम मोदी देश के पर्यटन यानी अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर हो गए हैं. ये बात अलग है कि पर्यटन मंत्रालय ने अब तक अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित नहीं किया है. क्योंकि बिना एंबेसडर के भी टूरिस्ट की तादाद बढ़ रही है तो फिर क्या कहने.

Advertisement

हालांकि पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने आंकड़े जारी किए हैं वो भी इस बात की तस्दीक करते हैं कि रूस को छोड़ कर प्रधानमंत्री ने जिन देशों की यात्राएं की वहां के लोगों पर भारत की अनूठी संस्कृति और पर्यटक स्थलों की दिलचस्प छाप छोड़ी है. विदेशी नागरिक हों, एनआरआई हों या फिर पीआईओ, सबके दिल में भारत की छवि बदली है. भारत का भाव बदला है और सबसे बढ़ कर भारत के प्रति आकर्षण भी.

पर्यटकों की तादाद में इजाफा
बात करें आंकड़ों की तो तुर्कमेनिस्तान से आने वाले सैलानियों की तादाद सबसे ज्यादा 76.76 फीसद बढ़ी है. 2014 में 5547 के मुकाबले 2015 में 9805 पर्यटक आये. उज्बेकिस्तान से भी से 40.17 फीसदी, ईरान से 33.04 फीसदी, पाकिस्तान से 29.54 फीसदी सैलानियों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है. अन्य देशों से आने वाले पर्यटकों की तादाद में भी इजाफा हुआ है. सिर्फ रशिया से आने वाले पर्यटकों में 36.10 फीसदी की गिरावट है. दरअसल पूरी दुनिया में ही रूसी सैलानियों की तादद घटी है. अफगानिस्तान से 1.01 फीसदी और मैक्सिको से 1.96 फीसदी पर्यटक घटे हैं. लेकिन अमेरिका, ब्राजील, आयरलैंड, सऊदी अरब, बेल्जियम, किर्गिस्तान से भी पर्यटकों की तादाद बढ़ी है.

Advertisement

प्रधानमंत्री पूरे देश के ब्रांड एंबेसडर
देश के पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने इस बारे में कहा कि प्रधानमंत्री तो पूरे देश के ही ब्रांड एंबेसडर हैं. सिर्फ पर्यटन मंत्रालय के ही क्यों वो तो देश के हर क्षेत्र में विकास, सुरक्षा, विज्ञान, तकनीक और संस्कृति के साथ साथ आर्थिक, ऊर्जा और शैक्षणिक क्षेत्र में भी प्रगति का खुशनुमा चेहरा हैं. पूरी दुनिया उनका सम्मान कर रही है. लिहाजा वो तो पूरी दुनिया में देश के राजदूत हैं. तभी तो पीएम मोदी जिन जिन देशों की यात्रा पर जाते हैं वहां के लोग भारत को एक नए रूप नई सज्जा और नए अंदाज में जानते और महसूस करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement