दिवाली मिलन समारोह के लिए उद्धव ठाकरे को नरेंद्र मोदी का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अक्टूबर को एनडीए के नेताओं के लिए दिवाली मिलन का समारोह रखा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी न्योता भेजा है.

Advertisement
नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अक्टूबर को एनडीए के नेताओं के लिए दिवाली मिलन का समारोह रखा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी न्योता भेजा है. 26 अक्टूबर को होने वाली इस समारोह को 'हाई टी' का नाम दिया गया है, जो शाम 4 से 6 बजे के बीच होगा. मोदी का NDA के लिए दिवाली मिलन समारोह

Advertisement

दरअसल, प्रधानमंत्री का एनडीए के नेताओं से मिलने का प्लान है. यह मुलाकात अनौपचारिक होगी. कार्यक्रम में एनडीए के सभी सांसद तो मौजूद रहेंगे ही, साथ में घटक दलों के कई वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे. उद्धव ठाकरे के अलावा शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल भी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी पदाधिकारियों को भी न्योता भेजा गया है.

साफ है कि चाय के बहाने ही सही एक बार फिर शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में हाल के दिनों में आई तल्खी को कम करने कोशिश जरूर की जाएगी. माहौल तो अनौपचारिक रहेगा लेकिन महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने को औपचारिकता भी मिल जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement