वेबो पर भी PM मोदी का जलवा, 6 दिन में 46 हजार फॉलोअर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चीन दौरे से पहले वहां ट्विटर की तरह इस्तेमाल की जाने वाली साइट वेबो पर अपना अकाउंट बनाया और सिर्फ 6 दिन में उनके फॉलोअर्स की तादाद 46 हजार को पार कर गई.

Advertisement
PM Modi on Weibo PM Modi on Weibo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2015,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चीन दौरे से पहले वहां ट्विटर की तरह इस्तेमाल की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट वेबो पर अपना अकाउंट बनाया और सिर्फ 6 दिन में उनके फॉलोअर्स की तादाद 46 हजार को पार कर गई.

चीन के अखबारों में भी मोदी के चर्चे
रविवार शाम वेबो पर मोदी के फॉलोअर 46 हजार से ज्यादा हो चुके थे. इससे पहले चीन में वेबो पर इतनी तेजी से लोकप्रिय होते हुए दूसरे विदेशी नेताओं को नहीं देखा गया. वेबो पर मोदी की लोकप्रियता की चर्चा चीन के अखबारों में भी खूब हो रही है.

Advertisement

पहली पोस्ट हुई हिट
प्रधानमंत्री ने वेबो पर सबसे पहले जो संदेश पोस्ट किया था, वो था-'हैलो चाइना! चीन के मित्रों के साथ वेबो के जरिए संवाद स्थापित करने का इंतजार रहेगा. उनके इस मैसेज को एक घंटे के अंदर 4700 बार फारवर्ड और रीट्वीट किया गया था. मोदी के पहले पोस्ट पर पिछले सोमवार को 25000 से अधिक लोगों ने टिप्पणी की थी. भारतीय अधिकारियों ने बताया कि करीब 35.6 लाख लोगों ने सोमवार शाम तक सीना वेइबो पर मोदी की टिप्पणी को पढ़ा. इस वेबसाइट से 50 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं.

14 मई को चीन जाएंगे मोदी
पीएम मोदी 14 मई को तीन दिवसीय यात्रा पर चीन रवाना होंगे, जहां से 16 मई की मध्यरात्रि को उनकी स्वदेश वापसी होगी. अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शंघाई और बीजिंग का दौरा करेंगे. जबकि मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के गांव भी जाएंगे. मोदी की इस यात्रा को जहां विदेशी निवेश और मेक इन इंडिया से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद को लेकर भी द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement