पीएम मोदी ने रूस के उफा में BRICS सम्मेलन को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BRICS की व्यापार परिषद को संबोधित करते हुए सदस्य देशों के बीच समन्वय बढ़ाने पर ज़ोर दिया.

Advertisement
BRICS सम्मेलन में पीएम मोदी BRICS सम्मेलन में पीएम मोदी

aajtak.in

  • मॉस्‍को,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के उफा में BRICS सम्मेलन को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने BRICS की व्यापार परिषद को संबोधित करते हुए सदस्य देशों के बीच समन्वय बढ़ाने पर ज़ोर दिया.

कौशल विकास पर बेहतर समन्वय
प्रधानमंत्री ने सदस्य देशों के बीच कौशल विकास में बेहतर तालमेल का आह्वान किया. और विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाने के उपायों पर ज़ोर दिया.

द्विपक्षीय मुलाकातों में आपसी हितों पर चर्चा
इससे पहले रूस, चीन समेत विभिन्न देशों के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात में विभिन्न द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी होगी।

6 देशों की यात्रा पर पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 देशों की यात्रा पर इन दिनों रूस में हैं. ब्रिक्स सम्मेलन के अलावा प्रधानमंत्री शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement