प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इंडिया आइडियाज समिट' (India Ideas Summit) को संबोधित को करते हुए कहा कि भारत में निवेश के लिए इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है. क्योंकि पिछले 6 वर्षों में निवेश के लिए बेहतर माहौल बनाने का काम किया गया है.
इंश्योेरेंस सेक्टर में 100 फीसदी FDI को मंजूरी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में इंश्योरेंस सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं. सरकार कई बीमा योजनाएं चला रही हैं. पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत और पीएम फसल बीमा योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन सेक्टर्स में निवेश से ग्रोथ आएगी.
इसे पढ़ें: भारत अवसरों का देश बन रहा, निवेश का बेहतर माहौलः पीएम मोदी
सरकार ने निवेश के लिए जो माहौल तैयार किया है, उसी का नतीजा है कि वर्ल्ड बैंक की इज ऑफ डूइंड रैंकिंग में भारत की स्थिति सुधरी है. इसके अलावा पीएम मोदी ने अमेरिकियों से कहा कि डिफेंस और स्पेस सेक्टर में आकर निवेश करें. हम डिफेंस में निवेश के लिए FDI को बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया है.
अमेरिकियों से सहयोग की उम्मीद
अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि भारत में निवेश का अवसर काफी बड़ा है. आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है. क्योंकि भारत में खुलेपन, अवसरों और टेक्नॉलजी का एक बेहतरीन मिश्रण है. उन्होंने कहा कोरोना संकट के बीच भी भारत ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता को साबित किया है. इसे और आगे ले जाने के लिए अमेरिका का सहयोग चाहिए. आज कृषि में सुधार से बेहतर परिणाम मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: India Ideas Summit में बोलीं सीतारमण- नीतिगत फैसले लेने से नहीं हिचकेगी सरकार
इसके अलावा पीएम मोदी ने इस सम्मेलन के जरिए एनर्जी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि भारत खुद को गैस बेस्ड इकोनॉमी में बदल रहा है. इस क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे. क्लीन एनर्जी सेक्टर में भी अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे.
aajtak.in