फ्यूल खत्म, पैराशूट के सहारे समुद्र में कराई प्लेन की लैंडिंग

अगर आसमान में उड़ते हुए प्लेन का फ्यूल खत्म हो जाए तो आप क्या करेंगे. कुछ ऐसा ही वाकया रविवार को सिंगल इंजन सिरस एसआर-22 प्लेन के साथ हुआ, जिसने पैराशूट के सहारे समंदर में सेफ लैंडिंग की.

Advertisement
पैराशूट ने बचाई पायलट की जान पैराशूट ने बचाई पायलट की जान

aajtak.in

  • ,
  • 28 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:26 AM IST

अगर आसमान में उड़ते हुए प्लेन का फ्यूल खत्म हो जाए तो आप क्या करेंगे. कुछ ऐसा ही वाकया रविवार को सिंगल इंजन सिरस एसआर-22 प्लेन के साथ हुआ, जिसने पैराशूट के सहारे समंदर में सेफ लैंडिंग की.
 
कैलिफोर्निया से रवाना हुए प्लेन का फ्यूल रास्ते में उस वक्त खत्म हो गया जब प्लेन अमेरिकी शहर माऊ से लगभग 230 मील की दूरी पर ट्रायल ले रहा था. खुशी की बात यह है कि फ्यूल खत्म होने पर भी पायलट ने पैराशूट के सहारे प्लेन समुद्र में सेफ लैंड कराया. 

आमतौर पर सिरस एसआर-22 प्लेन लगभग 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए उड़ते हैं, लेकिन ट्रांसओशनिक सफर के लिए इसके केबिन में फ्यूल स्टोर कर सकते हैं. हालांकि पायलट ने 4 घंटे पहले ही सूचना दी थी कि फ्यूल लगभग 3 घंटे का बचा है. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के सैनिकों द्वारा फिल्माए गए वीडियो के मुताबिक प्लेन  पूर्वोत्तर माउ से 253 मील (407 किलोमीटर) की दूरी पर था.

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware.com के मुताबिक अमेरिका में रजिस्टर्ड प्लेन सैन फ्रांसिस्को के ट्रेसी हवाई अड्डे से 2420 मील की दूरी पर माउ के रास्ते में उड़ रहा, तभी प्लेन का फ्यूल खत्म हो गया. पायलट ने प्लेन में रखे एयरफ्रेम पैराशूट का फ्रेम खोल कर पैराशूट का सहारा लिया और विमान को प्रशांत महासागर में उतार लिया. प्लेन पर तैनात पैराशूट 1700 फीट प्रति मिनट की दर से सिरस एसआर-22 प्लेन को आसमान से नीचे लाया.  

हालांकि इस घटना में पायलट को कोई नुकसान नहीं हुआ और आधे घंटे के बाद पायलट को वहां से गुजर रहे क्रूज जहाज से उठाया गया. हरक्यूलिस और बचाव टीम को कैलिफोर्निया से माऊ जा रहे हॉलैंड अमेरिका क्रूज जहाज Veendam की पहचान करने के लिए भेज दिया गया है.

इससे पहले अक्टूबर में भी एसआर-22 प्लेन की हवा प्रभाव घटना के दौरान उत्तर पश्चिमी वाशिंगटन में मैरीलैंड हवाई अड्डे पर पायलट ने अपनी जान बचाने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल किया था. जान बचने पर पायलट ने पैराशूट को श्रेय दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement