PK आपसे हेल्प मांग रहा है वो भी भोजपुरी में, करेंगे ना मदद...

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पीके’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. वे फिल्म के प्रचार के लिए भी हमेशा की तरह अजीब और अनोखे हथकंडे अपना रहे हैं. अब उन्होंने भोजपुरी भाषा में एक ट्वीट करके हेल्प मांगी है. उन्होंने लिखा ‘भाईलोग हमका तोहार हेल्फ चाही...’ खैर छोड़िए आप उनका ट्वीट ही पढ़ लीजिए.

Advertisement
पीके फिल्म में आमिर और अनुष्का की जोड़ी पीके फिल्म में आमिर और अनुष्का की जोड़ी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पीके’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. वे फिल्म के प्रचार के लिए भी हमेशा की तरह अजीब और अनोखे हथकंडे अपना रहे हैं. अब उन्होंने भोजपुरी भाषा में एक ट्वीट करके हेल्प मांगी है. उन्होंने लिखा ‘भाईलोग हमका तोहार हेल्फ चाही...’ खैर छोड़िए आप उनका ट्वीट ही पढ़ लीजिए.

फिल्म के लिए न्यूड होकर वो पहले ही खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. अब भोजपुरी भाषा में ट्वीट करके उन्होंने यूपी-बिहार की जनता से सीधे संवाद साधा है. भई, अब जिम्मेदारी आपकी भी बनती है कि इस ‘ठरकी छोकरो’ की मदद करें ना कि और लोगों की तरह आप भी उन्हें ‘पीके है क्या’ कह के दुत्कारें.

Advertisement

खैर ये ‘ठरकी छोकरो’ 19 दिसंबर आपके नजदीकी सिनेमाघर में पहुंच रहा है. अभी कोई मदद ना कर सकें तो काई बात नहीं, जब वहां आएगा तो मदद करने पहुंच जाइएगा और उसके ‘पीके’ की जगह कोई अच्छा नाम दे दीजिएगा.

इनपुट: आरजे आलोक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement