पीयूष गोयल के आरोप पर TMC का पलटवार- तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिये अब तक सिर्फ 7 ट्रेनों की अनुमति दी है. बड़ी संख्या में कामगार अपने घरों से दूर हैं, इसलिए मैंने उनसे अधिक ट्रेन चलाने की परमिशन देने की अपील की थी.

Advertisement
रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो-PTI) रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो-PTI)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

  • प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र-TMC आमने-सामने
  • एक-दूसरे पर लगा रहे हैं असहयोग का आरोप
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान को लेकर निशाना साधा है. पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार 8 ट्रेनों को चलने की इजाजत नहीं दे रही है. पीयूष गोयल के बयान पर ऐतराज जताते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती हैं. टीएमसी का इशारा मजदूरों के पलायन की तस्वीरों को लेकर था.

पीयूष गोयल ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल को अभी 105 ट्रेनें रोजाना चलाने की जरूरत है, वहीं अनकन्फर्म्ड समाचार है कि अगले 30 दिनों के लिये उन्होंने सिर्फ 105 ट्रेनों की अनुमति लिस्ट तैयार की है. यह पश्चिम बंगाल के कामगारों के साथ क्रूर मजाक है.

Advertisement

पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि कल मेरे वक्तव्य के बाद पश्चिम बंगाल सरकार अपनी गहरी नींद से जगी. वहां की सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिये अब तक सिर्फ 7 ट्रेनों की अनुमति दी है. बड़ी संख्या में कामगार अपने घरों से दूर हैं, इसलिए मैंने उनसे अधिक ट्रेन चलाने की परमिशन देने की अपील की थी.

इसे पढ़ें: राहत पैकेज की दूसरी किस्‍त में किसे क्‍या मिला,जानें-वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

मजदूरों को घर आने से रोक रही ममता सरकार!

पीयूष गोयल ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल बंगाल सरकार से अपील करता हूं कि कोरोना महामारी के इस संकट से उबारने में हमारे मजदूर भाईयों के हितों के बारे में कुछ सोचे, और उन्हें घर पहुंचाने के लिये जल्द से जल्द श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे.

Advertisement

बदल जाएगा श्रम कानून, सीतारमण बोलीं- सभी को रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने 15 दिन से भी कम समय में 400 ट्रेनों को मंजूरी देकर अपने प्रवासी कामगारों को घर पहुंचाया. इस तरह की सक्रियता दिखाने की बजाय पश्चिम बंगाल की सरकार मजदूरों को जल्दी सहायता पहुंचाने से रोक रही है. गरीब मजदूरों को वहां की सरकार अपने घर नही आने दे रही है.

TMC ने जताया ऐतराज

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पीयूष गोयल की टिप्पणी ऐतराज जताया है. डेरेक ओ ब्रयान ने कहा कि तस्वीरें जूठ नहीं बोलती हैं. ट्रॉली बैग पर बच्चे की तस्वीर. प्रवासी मजदूरों की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. यह सब तब हो रहा है जब 23 मिलियन लोगों को ढोने वाली रेलवे के मंत्री आप बने हैं. मजदूरों को कुछ ही दिनों में घर भेजा जा सकता था, लेकिन नहीं भेजा गया.

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री का ऐलान- प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में मिलेगा काम, 50% तक बढ़े रजिस्ट्रेशन

डेरेक ने कहा कि मंत्री इस स्मारकीय संकट के दौरान नदारद रहे हैं जब लाखों गरीब प्रवासी श्रमिकों को छोड़ दिया गया है. मजदूर खुद से जाने के लिए छोड़ दिए गए हैं. पूरे देश में वे फंसे हुए हैं. मजदूर अपने परिवार के साथ सुरक्षित घरवापसी के लिए सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement