केरल के चेंगान्नूर उपचुनाव में माकपा की भारी जीत पिनाराई विजयन के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. पार्टी में उनके आलोचक अब खामोश हो गए हैं. शायद इसीलिए केरल के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में फेरबदल की योजना रद्द कर दी है.
मीडिया में पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि विजयन अपना गृह मंत्रालय पार्टी के किसी व्यक्ति को सौंप सकते हैं, लेकिन यह काम भी मानो अब हवा में उड़ गया है. पिनाराई अब 2019 के लोकसभा चुनावों पर ध्यान देने की योजना बना रहे हैं. लगता है, केरल में उनका दबदबा जारी रहेगा.
aajtak.in