बकरीद पर बीफ बैन हटाने की मांग करती दो याचिकाएं दाखिल

महाराष्ट्र में मांसाहार बैन पर पहले ही काफी विवाद हो चुका है. बॉम्बे हाईकोर्ट में बकरीद के दौरान (25 से 28 सितंबर) इस प्रतिबंध से छूट देने की मांग करती हुई दो याचिकाएं दायर की गई हैं.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

महाराष्ट्र में मांसाहार बैन पर पहले ही काफी विवाद हो चुका है. बॉम्बे हाईकोर्ट में बकरीद के दौरान (25 से 28 सितंबर) इस प्रतिबंध से छूट देने की मांग करती हुई दो याचिकाएं दायर की गई हैं.

न्यायमूर्ति अभय ओका की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दो याचिकाओं को अन्य जनहित याचिकाओं से संलग्न कर दिया जिन्हें दायर कर महाराष्ट्र में विवादास्पद गोमांस प्रतिबंध को चुनौती दी गई है. इस पर सुनवाई 21 सितंबर को होगी. इस प्रतिबंध पर पहले ही काफी विवाद खड़ा हो चुका है. राज ठाकरे की पार्टी मनसे और शिवसेना इस बैन के सख्त खिलाफ हैं.

Advertisement

याचिकाकर्ता असलम आलमगीर मल्कानी और इशाक अब्दुल अजीज शेख की याचिकाओं के मुताबिक यह अधिनियम संविधान के अनुच्छेद 25 (धर्म की स्वतंत्रता:) 26 (धार्मिक मामलों से जुड़ी स्वतंत्रता) और 29 (अल्संख्यकों के हितों के संरक्षण) का उल्लंघन करता है. एक अन्य याचिका हुजैफा इलेक्ट्रिकवाला ने दायर कर अधिनियम को चुनौती दी है और इसी तरह की राहत मांगी है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement