पिकासो की पेंटिंग ‘द वीमेन आफ अल्जीयर्स’ रिकॉर्ड 1136.06 करोड़ रुपये में नीलाम

मशहूर कलाकार पाब्लो पिकासो की मशहूर ऑयल पेंटिंग ‘द वीमेन आफ अल्जीयर्स’ (अल्जीयर्स की औरतें) न्यूयार्क में 18 करोड़ डॉलर (1137.06 करोड़ रुपए) में बिकी. इसी के साथा यह दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली पेंटिंग बन गई है.

Advertisement
महज 11 मिनट में बिक गई पिकासो की पेंटिंग (फोटो-AP) महज 11 मिनट में बिक गई पिकासो की पेंटिंग (फोटो-AP)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

मशहूर कलाकार पाब्लो पिकासो की मशहूर ऑयल पेंटिंग ‘द वीमेन ऑफ अल्जीयर्स’ (अल्जीयर्स की औरतें) न्यूयॉर्क में 18 करोड़ डॉलर (1137.06 करोड़ रुपये) में बिकी. इसी के साथ यह दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली पेंटिंग बन गई है.

पिकासो की पेंटिंग ने नीलामी के सारे रिकार्ड तोड़ दिए. इसे इस सदी की सबसे उल्लेखनीय नीलामी करार दिया जा रहा है. क्रिस्टीज के ठसाठस भरे नीलामी कक्ष में टेलीफोन से लग रही बोली के दौरान 11 मिनट बाद यह कलाकृति 18 करोड़ डॉलर में बिकी.

Advertisement

बिक्री से पहले इस नीलामी से 14 करोड़ डॉलर मिलने का अनुमान जताया गया था.

पेंटिंग नीलामी का पिछला रिकॉर्ड 14.24 करोड़ डॉलर का है जो ब्रिटेन के कलाकार फ्रांसिस बेकन की एक मशहूर कलाकृति ‘थ्री स्टडीज ऑफ ल्यूशियर फ्रायड’ की बिक्री से हासिल हुई थी.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement