पेट्रोल पंप संचालक पर दो बार हुआ जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

पार्क में घूम रहे पीयूष पर किसी अनजान हमलावर ने देसी कट्टे से फायरिंग की थी, लेकिन गोली पीयूष को नहीं लगी. जिसके बाद 20 अप्रैल को पीयूष अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे. ठीक उसी वक्त एक बाइक सवार ने पीयूष पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गया.

Advertisement
इस युवक पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका है इस युवक पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका है

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले एक पेट्रोल पंप संचालक पर इन दिनों लगातार जानलेवा हमला हो रहा है. युवक पर कोई अनजान शख्स लगातार फायरिंग कर रहा है. इस बार गोली युवक के कंधे पर लगी है. गनीमत है कि उसकी जान बच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रोहिणी सेक्टर-5 निवासी मलिक परिवार इन दिनों बेहद दहशत में है. डर की वजह घर के इकलौते वारिस पीयूष मलिक पर बार-बार हो रहा जानलेवा हमला है. पेशे से पेट्रोल पंप संचालक पीयूष की पिछले साल दिसंबर में ही शादी हुई है. फरवरी माह में पहली बार पीयूष पर जानलेवा हमला हुआ था.

Advertisement

उस दौरान पार्क में घूम रहे पीयूष पर किसी अनजान हमलावर ने देसी कट्टे से फायरिंग की थी, लेकिन गोली पीयूष को नहीं लगी. जिसके बाद 20 अप्रैल को पीयूष अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे. ठीक उसी वक्त एक बाइक सवार ने पीयूष पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गया.

इस बार गोली पीयूष के कंधे पर लगी. पीयूष को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पीयूष की हालत खतरे से बाहर है. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर विजय विहार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित परिवार ने किसी तरह की रंजिश से इंकार किया है. पीयूष पर दो बार हो चुके हमले से परिवार बेहद खौफजदा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement