15 दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, 58 पैसे हुआ महंगा, डीजल 31 पैसे सस्ता

नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 62.51 रुपये और डीजल 54.28 रुपये हो जाएगा. इसके पहले पेट्रोल के दाम में 3.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisement
नई दरें आधी रात से लागू हो जाएंगी नई दरें आधी रात से लागू हो जाएंगी

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है तो हल्का झटका लगा है. जहां एक तरफ पेट्रोल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ डीजल की कीमतें 31 पैसे प्रति लीटर कम कर दी गई है. नई कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगी.

नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 62.51 रुपये और डीजल 54.28 रुपये हो जाएगा. इसके पहले पेट्रोल के दाम में 3.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisement

तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद ऐलान
गौरतलब है कि देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं. जिसके बाद लगातार कटौती के बाद दामों में इजाफा किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement