देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपये की कटौती

ईरान पर लगे प्रतिबंध के हटने के साथ भारत में तेल कीमतों पर गिरावट आ गई है. बुधवार आधी रात से ही ये कीमतें लागू हो जाएंगी.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

पेट्रोल और डीजल के दाम बुधवार को दो रुपये प्रति लीटर घटा दिए गए जिसमें स्थानीय कर शामिल नहीं है. इस महीने पेट्रोल और डीजल के दामों में तेल कंपनियों द्वारा यह दूसरी बार कटौती की गई है. बहरहाल, राष्ट्रीय राजधानी में वैट दर में वृद्धि की वजह से पेट्रोल महंगा ही रहेगा.

पेट्रोलियम कंपनियों ने घोषणा की कि पेट्रोल-डीजल की नई दरें बुधवार आधी रात से प्रभावी होंगी. हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए हैं, लेकिन दिल्ली में उपभोक्ता इसका लाभ नहीं ले सकेंगे क्योंकि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें बढ़ा दी हैं.

Advertisement

दिल्ली में बढ़ा पेट्रोल-डीजल पर वैट
देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम घटेंगे, लेकिन दिल्ली में वैट की बढ़ी हुई दरों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल की कीमत 28 पैसे बढ़ जाएगी. दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट या बिक्री कर 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है.

इसी तरह, दिल्ली में डीजल पर वैट 12.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 16.6 प्रतिशत कर दिया गया है जिससे इसकी कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की मामूली कमी का लाभ ही उपभोक्ताओं को मिल सकेगा.

देशभर में ये होंगी नई कीमतें
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बताया कि गुरुवार से दिल्ली में पेट्रोल 66.90 रुपये प्रति लीटर के मूल्य पर उपलब्ध होगा जो अभी 66.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 49.72 रुपये प्रति लीटर की कीमत में उपलब्ध होगा जो अभी 50.22 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध है.

Advertisement

इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक जुलाई, 2015 को संशोधित की गई थीं. पिछली बार यानी एक जुलाई को पेट्रोल के दाम 31 पैसे और डीजल के दाम 71 पैसे प्रति लीटर घटाए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement