राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता मामले में SC का जल्द सुनवाई से इनकार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दोहरी नागरिकता के आरोप के मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मामले में ऐसी कोई खास अर्जेंसी दिखाई नहीं देती है.

Advertisement
नई दिल्ली स्थि‍त सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली स्थि‍त सुप्रीम कोर्ट

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:14 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दोहरी नागरिकता के आरोप के मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मामले में ऐसी कोई खास अर्जेंसी दिखाई नहीं देती है.

सुप्रीम कोर्ट के वकील एमएल शर्मा ने मामले में याचिका दाखि‍ल करते हुए राहुल गांधी के खि‍लाफ क्रिमिनल केस चलाने की मांग की थी. यही नहीं, याचिकाकर्ता ने मांग की है कि राहुल के खि‍लाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया जाए और इसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कुछ ब्रितानी दस्तावेज जारी करते हुए दावा किया था कि राहुल गांधी ने इंग्लैंड में कंपनी स्थापित करने के उद्देश्य से कंपनी कानून अधि‍कारियों के समक्ष यह दावा किया था कि वह ब्रिटिश नागरिक हैं. स्वामी ने इस सिलसिले में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने मांग की थी कि राहुल की भारतीय नागरिकता और लोकसभा की सदस्यता छीन ली जानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement