हैदराबाद में मौजूद है फारसी में महाभारत

हैदराबाद स्थित जामिया निजामिया यूनिवर्सिटी के 144 साल पुराने विख्यात पुस्तकालय में सैकड़ों दुर्लभ किताबें मौजूद हैं, इन किताबों में महाभारत के फारसी में अनुवाद वाला ग्रंथ और कई दुर्लभ इस्लामिक पांडुलिपियां मौजूद हैं.

Advertisement
mahanharat manuscripts mahanharat manuscripts

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

हैदराबाद स्थित जामिया निजामिया यूनिवर्सिटी के 144 साल पुराने विख्यात पुस्तकालय में सैकड़ों दुर्लभ किताबें मौजूद हैं, इन किताबों में महाभारत के फारसी में अनुवाद वाला ग्रंथ और कई दुर्लभ इस्लामिक पांडुलिपियां मौजूद हैं.

हैदराबाद के प्रसिद्ध चार मीनार से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर शिबली जंग स्थित इस लाइब्रेरी में मौजूद महाभारत के फारसी अनुवाद वाला यह ग्रंथ 400 साल से ज्यादा पुराना है इसके अलावा लाइब्रेरी में 3,000 से ज्यादा दुर्लभ पांडुलिपियां और विख्यात भारतीय और अरबी इस्लामिक विद्धानों द्वारा लिखी गई सैकड़ों साल पुरानी किताबें मौजूद हैं.

Advertisement

महाभारत का यह फारसी अनुवाद मुगल बादशाह अकबर के नवरत्नों में से एक अबुल-फजल ने किया था, यह ग्रंथ 5,012 पृष्ठों का है.

लाइब्रेरी में पहुंचने से पहले यह ग्रंथ जामिया निजामिया के संस्थापक रहे मौलाना मोहम्मद अनवरुल्लाह फारुखी के निजी संग्रह में शुमार था.

इनपुट: आईएएनएस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement