इंटरनेट के इस दौर में लोग सोशल नेटवर्किंग पर किसी के प्रोफाइल से उसकी शख्सियत का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं. इंसानों को रेटिंग देने और रेटिंग जानने के लिए 'Peepal' नाम का एप बनाया गया है. इस नए एप में अपने जानकारों, पूर्व प्रेमी/प्रेमिका, सहकर्मी या पड़ोसी की न सिर्फ समीक्षा करने की आजादी होगी, बल्कि उन्हें एक से पांच तक स्टार रेटिंग भी दे सकेंगे. वैसे ही जैसे फिल्म समीक्षक किसी फिल्म का रिव्यू करते हैं.
अंग्रेजी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस एप पर किसी दूसरे की समीक्षा सोच-समझकर करें, क्योंकि दूसरा भी आपकी समीक्षा कर सकता है. इस एप की खासियत यह कि यहां आप दूसरे सोशल नेटवर्क की तरह अपने बारे में किए गए खराब या पूर्वाग्रह वाली रेटिंग्स को डिलीट भी नहीं कर सकते हैं.
पढ़ें: FB पर चल रहे Hoax से रहें सावधान
इस एप को बनाने वाली जूलिया कोडेर्र ने कहा, 'कार खरीदने से पहले या कोई फैसला लेने से पहले लोग काफी रिसर्च करते हैं, तो फिर जीवन के दूसरे पहलुओं के लिए हम इस तरह का रिसर्च क्यों ना करें.'
कैसे काम करेगा यह एप
किसी की रेटिंग करने के लिए यूजर की उम्र 21 साल होनी जरूरी है. साथ ही यूजर के पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए. आपके द्वारा की गई रेटिंग आपके असली नाम के साथ होनी चाहिए. पहली बार किसी को रेटिंग देने के लिए आपके पास उस शख्स का मोबाइल नंबर होना जरूरी है. दिलचस्प बाद यह है कि पॉजिटिव रेटिंग्स तत्काल पब्लिश हो जाएंगी, जबकि खराब रेटिंग्स रिव्यू के लिए इनबॉक्स में 48 घंटे तक रहेंगी.
इनपुट: IANS
aajtak.in