हिमाचल: अलग-अलग सड़क हादसों में 24 की मौत

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को हुए दो सड़क हादसों में 24 लोगों की मौत हो गई. गाड़ियों के खाई में गिर जाने के कारण हादसा हुआ. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
हादसे में 21 लोग घायल हादसे में 21 लोग घायल

अंजलि कर्मकार

  • शिमला,
  • 22 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:14 AM IST

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को हुए दो सड़क हादसों में 24 लोगों की मौत हो गई. गाड़ियों के खाई में गिर जाने के कारण हादसा हुआ. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोलेरो में क्षमता से ज्यादा सवार थे लोग
किन्नौर के एसपी खुशाल शर्मा के मुताबिक, एक बोलेरो 14 लोगों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो निचार तहसील में छोटा खंबा के पास खाई में गिर गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स ने ऐन वक्त पर गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली. पुलिस ने बताया की बोलेरो में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. संतुलन बिगड़ जाने से हादसा हुआ.

Advertisement

150 फीट खाई में गिरी बस
दूसरा सड़क हादसा शिमला के पास हुआ, जहां चोपाल के थारोच जा रही हिमाचल रोडवेज निगम की एक बस सड़क से फिसलकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में बस ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement